महाविद्यालय की स्थापना के साथ ही वैकल्पिक विषय के रूप में अर्थशास्त्र स्नातक स्तर पर प्रारम्भ किया गया. शैक्षणिक सत्र : 2020-21 में बीए-भाग एक में 82 विद्यार्थी,बीए-भाग दो में 18 विद्यार्थी और बीए-भाग तीन में 21 विद्यार्थी प्रवेशित है.