बेरला महाविद्यालय में व्यक्तित्व विकास पर कार्यशाला
शा.नवीन महाविद्यालय बेरला में रूसा एवं IQAC इकाई द्वारा 'व्यक्तित्व विकास ' विषय पर डॉ .राकेश देड़गवें ,सहायक प्राध्यापक शा. महा.कोहका तिल्दा द्वारा व्याख्यान दिया गया जिसमे उन्होंने विद्यार्थियों को रोचक उदाहरणो द्वारा व्यक्तित्व से जुड़े बिंदुओं की विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि अपने अंदर छिपे गुणों में निखार करके समाज मे अपनी अलग पहचान बनाई जा सकती है।कार्यक्रम में छात्र-छात्राएं, प्राचार्य डॉ प्रेमलता गौरे ,श्रीमती निवेदिता मुखर्जी,रूसा प्रभारी डॉ आस्था तिवारी सहित समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे।
चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम पर कार्यशाला
शासकीय नवीन महाविद्यालय बेरला,जिला बेमेतरा में डॉ.राकेश ,सहायक प्राध्यापक कोहका तिल्दा महाविद्यालय द्वारा CBCS के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर केंद्रित करते हुए व्याख्यान दिया गया ।प्राचार्य डॉ.प्रेमलता गौरे ,रूसा प्रभारी डॉ. आस्था तिवारी ,प्राध्यापक गण व स्नातक अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की उपस्थित रहे ।
|